यमुनानगर:जिले में कोरोना से निजात पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में जिला उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने तेजली खेल परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए लगाए गए ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया.
जिला प्रशासन की पहल पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन अपने परिजनों के साथ कैंप की शुरुआत से पहले ही तेजली खेल स्टेडियम(Tejli Sports Complex Vaccination Camp) में पहुंचना आरंभ हो गए. इस कैंप में 42 दिव्यांगों और 77 वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया गया.
उपायुक्त ने कहा कि इस कैंप में वाहनों की पार्किंग, टीकाकरण, वेटिंग रूम और प्राथमिक चिकित्सा कक्षों सहित सभी तरह के आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. उपायुक्त ने टीकाकरण करवाने वाले लोगों को टैग लगाकर प्रोत्साहित किया. उपायुक्त ने लोगों से कहा कि आप अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें.