यमुनानगरः जिले के गोविंदपुरी से डबल मर्डर का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी और डेढ़ साल की मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी हत्या को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सनसनीखेजः यमुनानगर में डबल मर्डर, पत्नी और बेटी की हत्या के बाद आरोपी ने की सुसाइड - हत्या
यमुनानगर में एक व्यक्ति ने अपने ही बेटी और पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. जिसके बाद सनकी आरोपी ने भी सुसाइड कर ली.
यमुनानगर में डबल मर्डर
हालांकि डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अंबाला में ट्रैन के सामने आकर खुदखुशी कर ली.
बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी यमुनानगर के ही एक निजी अस्पताल में काम करते थे. फिलहाल पुलिस हत्या और सुसाइट के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.