यमुनानगर:हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में सरगर्मियां तेज हैं. हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने नामांकन भरने शुरू कर दिये हैं. उम्मीदवार दस्तावेजों को लेकर जब ग्रामीण बैंक और यमुनानगर सचिवालय में एनओसी के लिए पहुंचे तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था. उम्मीदवारों ने अव्यवस्था को लेकर प्रशासन को जमकर कोसा. उम्मीदवारों ने कहा कि एनओसी को लेकर हमे धक्के खाने पड़ रहे हैं. पुलिस वेरिफिकेशन को लेकर हमे लघु सचिवालय तक आना पड़ रहा (Documents Verification in Panchayat Election) है.
उम्मीदवारों की भीड़ को देखकर प्रशासन अलर्ट रहा. साथ ही किसी तरह की कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए समधान भी निकाला. डीसएपी कमलजीत सिंह ने कहा कि अब डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के लिए लघु सचिवालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि नजदीकी थाने में ही अब वेरिफिकेशन हो सकेगा.
पंचायती चुनाव के लिए उम्मीदवारों को 14 से 19 नवंबर तक नामांकन दाखिल करने होंगे. पहले दिन उम्मीदवारों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. हालांकि दस्तावेजों की जांच के लिए उम्मीदवारों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. दस्तावेज वेरीफिकेशन के लिए पहुंचे कैंडीडेट्स ने प्रशासनिक अव्यवस्था को लेकर बेतहाशा नाराजगी जाहिर की.