यमुनानगरःजिले के कई गांवों में आज भी बरसात के गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण गांवों की गलियों में गंदा पानी जमा (water logging in yamunanagar) हो जाता है. जिले के गांव पंजेटा की गलियों में भी बरसात के कारण गंदा पानी जमा हो गया है. गंदे पानी की निकासी (dirty water problem in yamunanagar) नहीं हो रही है. जिसके चलते गांव की गलियां पानी से भरी पड़ी हैं. गलियों में पानी की समस्या के कारण ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध कर रोड जाम कर दिया.
विरोध कर रहे ग्रामीण एनएच 354 पर धरने पर बैठ गए और प्रशासन के विरोध में (villager protest in yamunanagar) नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि गंदे पानी की समस्या के कारण मक्खी-मच्छर पनप रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग है कि नालियों से निकलने वाले गंदे पानी का स्थाई समाधान किया जाए. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के गंदा पानी की निकासी न होने के कारण पानी सड़कों पर जमा हो जाता है. कई बार तो पानी घर तक पहुंच जाता है.