यमुनानगर: जिला प्रशासन कोरोना वायरस से बचाव को लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में जागरूकता की कमी नजर आ रही है. यमुनानगर में बाजार बंद हैं लेकिन मेडिकल, किराना स्टोर और अन्य जरूरत के सामान की दुकान खुली है. वहीं सड़कों पर लोग अभी भी नजर आ रहे हैं.
यमुनानगर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है और बिना कार्य बाहर ना निकलने के लिए हिदायतें भी दी जा रही हैं लेकिन कहीं ना कहीं अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी नजर आ रही है.
लॉकडाउन के बावजूद यमुनानगर में लोग निकल रहे घरों से बाहर. लोग सरेआम सरकार और प्रशासन की हिदायतों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. बहुत से लोग तो बिना मास्क पहने हुए ही सड़कों पर घूम रहे हैं जिनसे निपटने के लिए पुलिस भी सख्ती दिखा रही है.
इस वक्त जो हालात हैं उससे देश और प्रदेश की जनता को एकजुट होकर इस बीमारी से लड़ना होगा. हम भी लोगों से यही अपील करते हैं कि वह खुद भी सुरक्षित रहें और देश को भी सुरक्षित रखें.
ये भी पढ़िए:CORONA EFFECT: जानिए दिल्ली जाने के लिए एनसीआर के लोगों को पास कहां से मिलेगा