यमुनानगर:देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के प्रकोप आम लोगों को परेशान कर दिया है. गरीब और प्रवासी मजदूर तबके के लोगों को इस लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. लोगों के पास खाने -पीने की चीजें नहीं है. हालांकि सरकार लगातार लोगों को मदद मुहैया करा रहा है. इस काम में सामाजिक संगठन भी सरकार का साथ दे रहे हैं.
लोगों की मदद कर रहे डेरा अनुयायी
रादौर में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने ऐसे परिवारों को राशन वितरित किया. जो लॉकडाउन की वजह से परेशान हैं. जिनका काम-धंधा ठप हो गया है. जिन परिवारों के खाने के लाले पड़े हैं. डेरे के अनुयायिओं ने कांजनु गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर दर्जनभर परिवारों को घरेलू राशन देकर उनकी मदद की.
डेरा अनुयायी दिनेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कांजनु गांव के ईंट भट्ठे के कुछ मजदूरों का काम बंद हैं. उनके पास राशन भी नहीं हैं. जिसके बाद उन्होंने ईंट भट्ठे पर जाकर दर्जन भर लोगों को खाद्य सामग्री भेंट की.
लॉकडाउन के चलते शासन - प्रशासन के आलावा समाजिक संस्थाओं का जरूरतमंद परिवारों के लिए किए जा रहे प्रयास काफी सराहनीय हैं. ऐसे में अब हम सब की भी यही जिम्मेवारी बनती है कि इस माहमारी से बचाव और इसके फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें.