यमुनानगर: बाढ़ के बाद यमुनानगर में डेंगू ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. अब तक डेंगू के तीन मामले सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. डेंगू के मरीजों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ट्रॉमा सेंटर में पुख्ता इंतजाम किए हैं. ट्रामा सेंटर में डेंगू के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया है. वहीं प्राइवेट अस्पतालों में भी डेंगू से प्रभावित मरीज आने लगे हैं.
ये भी पढ़ें-चरखी दादरी: हड़ताली फार्मासिस्टों पर उतरा मरीजों का गुस्सा, बोले-नहीं देनी दवाई तो बंद कर दो अस्पताल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि मौसम बदलने के बाद पानी कई जगह रुक जाता है, जिसमें मच्छर पनपते हैं. लोगों को मच्छरों ने बचने के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहनने चाहिए.