यमुनानगर: एक तरफ कोरोना महामारी की दूसरी लहर जिले में दम तोड़ती नजर आ रही है, दो दूसरी तरफ डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ (Yamunanagar Dengue Patients Increased) रही है. जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंताए बढ़ने लगी हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर विजय दहिया ने बताया कि अभी तक जिले में 126 सैंपल लिए गए हैं. 11 सैंपल डेंगू पॉजिटिव आए हैं. इनमें चार मलेरिया के हैं.
सीएमओ ने बताया कि इस बार जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास पानी को इकट्ठा ना होने दे. कूलर की नियमित रूप से सफाई करें, ताकि डेंगू और मलेरिया के मच्छर ना पनप सके. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ये बीमारी मच्छर के काटने से फैलती है. ये मच्छर दिन में काटता है. डेंगू में रोगी को बुखार आता है और फिर प्लेटलेट्स की कमी होने लगती है.