हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या, 24 घंटे में मिले 11 मरीज - डेंगू मलेरिया मरीज कोरोना

एक तरफ हर प्रदेश में कोरोना के केस कम हो रहे हैं. तो दूसरी तरफ अब डेंगू और मलेरिया के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. यमुनानगर में बीते 24 घंटे में 11 नए मरीज मिले हैं.

Dengue and malaria patients Yamunanagar
Dengue and malaria patients Yamunanagar

By

Published : Sep 22, 2021, 7:46 PM IST

यमुनानगर: एक तरफ कोरोना महामारी की दूसरी लहर जिले में दम तोड़ती नजर आ रही है, दो दूसरी तरफ डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ (Yamunanagar Dengue Patients Increased) रही है. जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंताए बढ़ने लगी हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर विजय दहिया ने बताया कि अभी तक जिले में 126 सैंपल लिए गए हैं. 11 सैंपल डेंगू पॉजिटिव आए हैं. इनमें चार मलेरिया के हैं.

सीएमओ ने बताया कि इस बार जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास पानी को इकट्ठा ना होने दे. कूलर की नियमित रूप से सफाई करें, ताकि डेंगू और मलेरिया के मच्छर ना पनप सके. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ये बीमारी मच्छर के काटने से फैलती है. ये मच्छर दिन में काटता है. डेंगू में रोगी को बुखार आता है और फिर प्लेटलेट्स की कमी होने लगती है.

ये भी पढ़ें- बारिश के बाद हुआ इतना जलभराव बंदरों को तारों पर चढ़कर पार करनी पड़ी सड़क

इसकी वजह से मरीज की मौत भी हो सकती है. इस लिए सभी को ध्यान में रखना चाहिए कि वो खुद भी और अपने बच्चों को पूरी बाजू वाली शर्ट पहनाए, घरों में या बाहर गमलों के भीतर बारिश का पानी इकट्ठा ना होने दें, हफ्ते में एक बार कूलर की सफाई जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details