यमुनानगर: सर्व कर्मचारी संघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी से सवाल किया. संघ की ओर से कहा गया कि बीजेपी 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर विचार कर रही है. ऐसे में फिर क्यों बीजेपी 'वन नेशन, वन पेंशन' पर विचार नहीं कर रही है.
यमुनानगर: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की तर्ज पर 'वन नेशन, वन पेंशन' की मांग
सर्व कर्मचारी संघ के महासचिव सुभाष लांबा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में कर्मचारियों के लिए बहुत से वादे किए गए थे. जिन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है.
सरकार पर कर्मचारी संघ के आरोप
सर्व कर्मचारी संघ के महासचिव सुभाष लांबा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में कर्मचारियों के लिए बहुत से वादे किए गए थे. कर्मचारियों को पक्का करने, वर्कलोड को कम करने और पेंशन वृद्धी के दावे किए गए थे. जिसे अभीतक पूरा नहीं किया गया है.
15वां राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन
सुभाष लांबा ने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ की ओर से पंचकूला में 15 वां राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन आयिजत किया जाएगा. जो 10 से 12 अगस्त तक चलेगा. इस सम्मेलन में संघ की ओर से सरकार की वादाखिलाफी और कर्मचारियों की मांगों को पर चर्चा की जाएगी.