यमुनानगरः रणजीतपुर में डॉक्टरों की लापरवाही से डिलिवरी के दौरान मां और बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. डॉक्टरों की लापरवाही से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिलिवरी के दौरान मां और बच्चे की मौत, परिजनों ने घंटों काटा बवाल - दोनों की मौत
रणजीतपुर में डॉक्टरों की लापरवाही से डिलिवरी के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत का मामला सामने आया है.
परिजनों का आरोप है कि रमेश कुमार की बेटी की डिलिवरी रणजीतपुर अस्पताल में होनी थी. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने बिना रिपोर्ट चेक किए ही जबरदस्ती उनकी बेटी की डिलिवरी करनी चाही.
नाराज परिजनों ने अस्पताल के सामने जच्चा और बच्चा दोनों के शव को सड़क पर रखकर जमकर बवाल काटा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने नाराज परिजनों को इंसाफ का आश्वासन दिलाकर मौके से हंगामा कर रहे परिजनों को हटाया. पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कोई कार्रवाई की जाएगी.