यमुनानगर: एक निजी अस्पताल में कोरोना को लेकर जमकर हंगामा हुआ. आरोप था कि एक महिला की मौत हो गई और उसे कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा था, लेकिन परिजनों को महिला से मिलने नहीं दिया गया और उसका संस्कार कर दिया गया. परिजनों ने ये भी बताया कि महिला की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी.
परिजनों की मानें तो महिला की कोरोना की रिपोर्ट नेगिटव थी और अब ये परिवार के लोग महिला की मौत पर डॉक्टर की लापरवाही बता रहे हैं. अस्पताल पर आरोप है कि महिला के परिजनों की बिना अनुमति के ही उसे अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन तब तक उसकी कोई रिपोर्ट नहीं दिखाई गई.
ये है पूरा मामला