यमुनानगर: युवा उद्योगपति आशीष गर्ग के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आशीष के पिता प्लाईबोर्ड का कारोबार करते हैं. आशीष गुरुग्राम के आईआईएलएमटी से एमबीए कर रहा था. परिजनों के अनुसार उन्होंने अभी एक नया मकान बनया है. इस मकान को आशीष अपनी देखरेख में बनवा रहा था. उसने इसके लिए 1 साल का एमबीए भी छोड़ दिया था.
मकान में हर कमरे से लेकर फर्नीचर तक सब उसकी पसंद का था. बड़े शौक से उसने यह मकान बनाया था. उसने अमेरिकन बोस्टन चिकन के नाम से होटल की फ्रेंचाइजी ली थी और हरियाणा के कई और जिलों में यह फ्रेंचाइजी शुरू करने के लिए उसने प्लानिंग की थी दिन रात वह इसी काम में लगा हुआ था.