हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हाथरस कांड: बीजेपी के राज में दलित बेटियों के दमन का आरोप - protest against hathras rape case yamunanagar

हाथरस गैंगरेप का मामला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. दलित समाज के लोग लगातार युवती के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. यमुनानगर में भी दलिता नेताओं ने यूपी की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

dalit leaders protest over hathras rape case in yamunanagar
dalit leaders protest over hathras rape case in yamunanagar

By

Published : Oct 5, 2020, 3:40 PM IST

यमुनानगर: जिले में सोमवार को फिर हाथरस गैंगरेप और हत्याकांड को लेकर दलित नेताओं और लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में साढ़ौरा से पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी और ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन श्यामसुंदर बत्रा और दलित नेताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हाथरस हत्याकांड के लिए इंसाफ मांगा.

इस मामले में लोगों ने सीबीआई के साथ सुप्रीम कोर्ट के सेटिंग जज से जांच करवाने की बात कही. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग की. बता दें कि यमुनानगर में लघु सचिवालय के बाहर दलित नेता एकजुट हुए और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.

यमुनानगर में हाथरस कांड को लेकर सड़क पर उतरे दलित नेता, देखें वीडियो

हाथरस हत्याकांड को लेकर उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दलित नेताओं ने साफ कहा कि हाथरस हत्याकांड एक सोची समझी साजिश है और उत्तर प्रदेश सरकार इस पर पर्दा डालने का काम कर रही है, लेकिन दलित समाज इस मौत पर इंसाफ लेकर ही रहेंगे.

दलित नेताओं ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए रोष मार्च निकालकर लघु सचिवालय में पहुंचे और प्रशासन को ज्ञापन देकर इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सेटिंग्स से करवाने की बात कही.

ये भी पढ़ें- हाथरस कांड में जल्द न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह

इसके बाद दलित नेता कर्मवीर पारचा ने कहा कि बीजेपी सरकार के राज में दलित बेटियां सुरक्षित नहीं है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं सिर्फ नारों तक ही सीमित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details