यमुनानगर:नगर निगम में आज सफाई कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. कोविड-19 के वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में फ्रंटलाइन कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है. सोमवार को नगर निगम कार्यालय में निगम के कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया.
सबसे पहले मेयर मदन चौहान, आयुक्त धर्मवीर सिंह, कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव, नगर पालिका कर्मचारी संघ के महासचिव मांगे राम को कोविड-19 की पहली डोज लगाई गई. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने सफाई निरीक्षकों व सफाई कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई.
नगर निगम के 993 कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जानी है. मौके पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि जितने भी फ्रंटलाइन वर्कर हैं जैसे कि निगम के सफाई कर्मचारी या फिर हेल्थ कर्मचारी उन्हें आज वैक्सीन लगाई गई है.