यमुनानगर: कोरोना वायरस की दहशत की वजह से लोगों का अंडे और चिकन की तरफ रुझान कम हो गया है. जिसके चलते पोल्ट्री व्यवसाय पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. पोल्ट्री फार्म मालिकों का कहना है कि इस वक्त अंडे का खर्च निकलना भी मुश्किल हो रहा, हालत ऐसे हैं कि अब हर दिन पोल्ट्री मालिकों को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है.
कोरोना से सस्ता पोल्ट्री उद्योग
रादौर के गांव बापोली में पोल्ट्री फार्म व्यवसाय से जुड़े दलबीर सांगवान का कहना है कि मालिक को अंडा का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा. जो अंडा चार रुपये था, वो आज ढाई रुपये रह गया है. चिकन जो 70 से 80 रुपये किलो था अब वो 20-30 रुपये प्रतिकिलो पर सिमट गया है. कोई भी खाने को तैयार नहीं है.
इस नुकसान का सबसे बड़ा कारण कोरोना वायरस है. पहले पोल्ट्री व्यवसाय में उनको रॉ मटेरियल की वजह से नुकसान हो रहा था और अब कोरोना वायरस से एक लाख बर्ड के पोल्ट्री फार्म के मालिक को प्रतिदिन के हिसाब से एक लाख 30 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है.