यमुनानगर:कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा जगाधरी हलके के लेदी गांव में शिरकत करने पहुंची. उनके साथ विधायक प्रदीप चौधरी, रेनू बाला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे कार्यक्रम में पहुंचने पर कुमारी सैलजा का फूलों के साथ स्वागत किया गया. भीड़ को देखकर कुमारी सैलजा गदगद नजर आई.
10 दिन के भीतर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा का यमुनानगर जिले में यह दूसरा दौरा है. जगाधरी हलके के गांव लेदी के एक पैलेस में कुमारी सैलजा ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लिया और कांग्रेस की ताकत का एहसास कराया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की बातें सिर्फ हवा है. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदय भान की जोड़ी को लेकर कुमारी सैलजा ने पत्रकारों के सवालों का सीधे-सीधे जवाब तो नहीं दिया. लेकिन उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपने आप में पार्टी की एक ताकत है. चौधरी अकरम खान की अगुवाई में बुलाई गई. जनसभा को देखकर कुमारी सैलजा खुश नजर आई. उन्होंने कहा कि यह बदलाव अब हर आदमी चाहता है.