हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनागर में मंच पर लगे कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री के नारे, जानें सैलजा ने क्या दिया जवाब - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

यमुनानगर पहुंची कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने कहा कि अब बदलाव आ रहा है और लोग बदलाव चाहते हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथ लिया. (Congress leader Kumari Selja on bjp)

Congress leader Kumari Selja on bjp in Yamunanagar latest news
यमुनागर में मंच पर लगे कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री के नारे

By

Published : May 4, 2023, 9:59 PM IST

यमुनागर में मंच पर लगे कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री के नारे

यमुनानगर:कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा जगाधरी हलके के लेदी गांव में शिरकत करने पहुंची. उनके साथ विधायक प्रदीप चौधरी, रेनू बाला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे कार्यक्रम में पहुंचने पर कुमारी सैलजा का फूलों के साथ स्वागत किया गया. भीड़ को देखकर कुमारी सैलजा गदगद नजर आई.

10 दिन के भीतर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा का यमुनानगर जिले में यह दूसरा दौरा है. जगाधरी हलके के गांव लेदी के एक पैलेस में कुमारी सैलजा ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लिया और कांग्रेस की ताकत का एहसास कराया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की बातें सिर्फ हवा है. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदय भान की जोड़ी को लेकर कुमारी सैलजा ने पत्रकारों के सवालों का सीधे-सीधे जवाब तो नहीं दिया. लेकिन उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपने आप में पार्टी की एक ताकत है. चौधरी अकरम खान की अगुवाई में बुलाई गई. जनसभा को देखकर कुमारी सैलजा खुश नजर आई. उन्होंने कहा कि यह बदलाव अब हर आदमी चाहता है.

कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने आज के देश में सिर्फ नफरत के बीज बोए हैं. हम बीजेपी की नफरत की इस राजनीति को खत्म करेंगे. कुमारी सैलजा ने पहलवानों जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का समर्थन पहलवानों के साथ पहले भी था. आज भी है और आगे भी रहेगा. लेकिन बीजेपी पहलवानों की अनदेखी कर कहीं ना कहीं खेल को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें:SYL पर पंजाब से नहीं बनी बात तो हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हिमाचल के सीएम से की चर्चा, जानें पूरा मामला

चौधरी अकरम खान जगाधरी हल्के में एक लोकप्रिय नेता है. कुमारी सैलजा और अकरम खान को सुनने के लिए पंडाल में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. कुर्सी पर बैठे कार्यकर्ताओं के अलावा लोग पंडाल के आसपास भी खड़े दिखाई दिए. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अकरम खान ने अपने टिकट की दावेदारी को इस शक्ति प्रदर्शन के जरिए और मजबूत कर लिया है. हालांकि विधानसभा चुनाव में फिलहाल वक्त है. लेकिन, इस भीड़ ने काफी हद तक अकरम खान का रास्ता जरूर आसान कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details