यमुनानगर:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यमुनानगर की लगभग 58 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास (Projects inaugurated in Yamunanagar) किया. इस मौके पर यमुनानगर के हथिनी कुंड बैराज पर आयोजित समारोह में शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर मुख्य अतिथि तौर पर मौजूद रहे. अपने संबोधन में कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री छोटे-छोटे कार्यक्रमों में जाकर शिलान्यास व उद्घाटन करते थे, लेकिन अब प्रदेश की बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश की सैकड़ों परियोजनाओं का एक साथ उद्घाटन व शिलान्यास करते हैं.
उन्होंने कहा कि यह भी अलग बात है कि मुख्यमंत्री व मंत्री जिस परियोजना का शिलान्यास करते हैं उसका उद्घाटन भी इसी सरकार से किया गया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हरियाणा में विकास की गति कितनी तेज है. जिन परियोजनाओं का एक साथ उद्घाटन व शिलान्यास किया गया उनमे छछरौली के राजकीय मॉर्डन सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 2 करोड़ 33 लाख 47 हजार रुपये की लागत से बनने वाले शौचालय, मल्टीपर्पस हॉल व लैब का कार्य शामिल है.
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इसी प्रकार साढौरा विधानसभा क्षेत्र (Sadhaura Assembly Yamunanagar) के गांव राजकीय सीनियर सेकेंड्री स्कूल सरावां की इमारत के निर्माण पर एक करोड़ 75 लाख 81 हजार रुपये खर्च होंगे. जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव कोतरखाना में नाले पर पुल के निर्माण पर एक करोड़ 30 लाख 28 हजार रुपये खर्च होंगे.