यमुनानगर: शहर के खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय, जगाधरी व छछरौली के गेहूं गोदामों पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते (cm flying raid in yamunanagar) ने छापेमारी की. सीएम फ्लाइंग टीम को विभाग के कार्यालय में बर्खास्त कर्मचारी कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करता मिला. वहीं जगाधरी के गोदाम के स्टॉक में भारी गड़बड़ी मिली. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि उन्हें गेहूं में मिलावट किए जाने की शिकायत मिली थी.
इस पर खाद्य विभाग के कार्यालय और गोदामों (food supply department yamunanagar) पर छापेमारी की गई. विभाग के यमुनानगर कार्यालय में तैनात अधिकारी सुखचैन के पास कम्प्यूटर ऑपरेटर सुधांशु काम करता हुआ मिला. सुधांशु को एक वर्ष पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है. इसके बावजूद वह सुखचैन के पास काम कर रहा था. सीएम फ्लाइंग टीम ने उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
पढ़ें:बदमाशों ने युवक को लात-घूसों से पीट- पीटकर उतारा मौत के घाट, चीख- चीख कर रहम की मांग रहा था भीख