यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर के जोगिंदर नगर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. आज एक पक्ष के लोगों ने थाना गांधीनगर जाकर थाना प्रभारी से आरोपी पक्ष के लोगों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है. स्थानीय लोगों ने गांधीनगर थाना के बाहर भारी मात्रा में इकट्ठे होकर पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो वह थाने के बाहर दरी बिछाकर धरना देने पर मजबूर हो जाएंगे.
क्या है पूरा मामला?: दरअसल 23 जनवरी को अमित कुमार अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था. इस दौरान गली में दोनों ओर मोटरसाइकिल खड़ी थी. बीच में से मोटरसाइकिल का निकलना मुश्किल हो रहा था तो अमित कुमार ने अपने गाड़ी का हॉर्न बजा कर मोटरसाइकिल मालिक से मोटरसाइकिल साइड में लगाने को कहा. इस मामूली कहासुनी के बीच विशेष समुदाय के लोगों ने अमित कुमार पर ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया. साथ ही जब इसकी सूचना अमित के परिवार वालों को लोगों को लगी तो वह भी अमित को बचाने के लिए अमित की तरफ भागे तो हमलावरों ने उन पर भी ईंट, डंडे और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया.