हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में अवैध खनन करने वाले 45 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - बिलासपुर में अवैध खनन

यमुनानगर खनन अधिकारी ने अवैध खनन (illegal mining in yamunanagar) और ई रवाना से हरियाणा के राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने वाले 45 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

illegal mining in yamunanagar
illegal mining in yamunanagar

By

Published : Nov 25, 2022, 8:21 PM IST

यमुनानगर: शुक्रवार को यमुनानगर खनन अधिकारी ने अवैध खनन (illegal mining in yamunanagar) और ई रवाना से हरियाणा के राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने वाले 45 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. खनन अधिकारी ने बताया कि इन सभी पर यमुनानगर के बिलासपुर में अवैध खनन करने, सरकारी रिकॉर्ड में रेत, बजरी की अवैध एंट्री कर 2 लाख 4 हजार मिट्रिक टन खनन का स्टॉक रखने का आरोप है.

यमुनानगर खनन अधिकारी राजेश सांगवान ने आरआर स्टोन क्रेशर और स्क्रीनिंग प्लांट (rr stone crusher screening plant) के मालिक सहित 45 लोगों के खिलाफ बिलासपुर थाना में मामला दर्ज करवाया है. खनन अधिकारी राजेश सांगवान ने बताया कि उन्होंने जब आरआर स्टोन क्रेशर व स्क्रीनिंग प्लांट में जाकर जांच की तो वहां तीन रजिस्टर मिले. जिसमें रेत, बजरी, पत्थर का सामान आने और उसे बेचने का सारा रिकॉर्ड दर्ज था.

सांगवान ने बताया कि इस स्टोन क्रेशर व स्क्रीनिंग प्लांट पर 40 लोग अलग-अलग समय में गाड़ी लेकर माल लाते व ले जाते थे. किस समय में कितना कितना माल यहां से लाया व ले जाया गया, वो सब रजिस्टर में दर्ज था, लेकिन सरकारी पोर्टल पर उसका कहीं कोई रिकॉर्ड नहीं था. जो खनिज पदार्थ वहां से बरामद हुआ. उसकी अकेले रॉयल्टी की बात की जाए तो वो एक करोड़ दो लाख से अधिक बनती है. अगर माल आने व जाने का मिलान किया जाए तो इससे करीब 4 करोड़ से अधिक का नुकसान सरकार को हुआ है.

जिसके लिए 45 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. खनन अधिकारी ने बताया कि यमुनानगर जिला में अलग-अलग स्थानों पर अवैध खनन रोकने के लिए 6 नाके लगाए गए हैं. इसी के चलते सरकार से मंजूरसुधा खनन ठेकेदारों ने पिछले 3 महीने में 29 करोड़ रुपये की राशि अपनी किस्तों के रुप में जमा कराई है. उन्होंने बताया कि रंजीतपुर नगली इलाके में उन्होंने और नाके लगाने का प्रस्ताव जिला उपायुक्त को भेजा है. जिससे सरकार के राजस्व में और बढ़ोतरी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में यूरिया खाद की कमी: विक्रेताओं पर कालाबाजारी का आरोप, किसानों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन

खनन अधिकारी ने ये भी बताया कि पिछले 3 महीनों में अलग-अलग इलाकों में सरकार को राजस्व के मामले में नुकसान पहुंचाने, अवैध खनन सहित 18 मामलों की शिकायतें पुलिस को दर्ज करवाई गई हैं. जिनमें से कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. उन्होंने बताया कि 50 स्क्रीनिंग प्लांट जो फर्जी ई रवाना करते थे. उन्हें बंद करवाया गया है. वहीं थाना बिलासपुर के प्रभारी जगदीश बिश्नोई ने बताया कि माइनिंग अधिकारी की शिकायत पर आरआर स्टोन क्रेशर के मालिक सहित 45 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि यह सरकार को नुकसान पहुंचाने व नकली ई रवाना से संबंधित मामला है. जिसमें जांच कर दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details