यमुनानगर: गुरुवार को यमुनानगर में बुलडोजर कार्रवाई की (bulldozer action in yamunanagar) गई है. छछरौली के मलिकपुर खादर में नशा तस्कर के ढाबे पर बुलडोजर चलाया गया. वहीं पिछले दिनों रादौर क्षेत्र में भी बुलडोजर एक्शन देखा गया था. जिला पुलिस अधीक्षक का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंतजार नाम का शख्स काफी समय से नशा तस्करी करता था. शिकायत मिली थी कि उसने मलिकपुर खादर के पास पंचायती जमीन पर कब्जा कर ढाबा बनाया हुआ (Action on illegal property in Yamunanagar) है. जिसके चलते बृहस्पतिवार को पुलिस बल के साथ प्रशासन मौके पर पहुंचा और डीएसपी नरेंद्र खटाना के नेतृत्व में ढाबे को ध्वस्त किया गया.