यमुनानगर: यमुनानगर मॉडल टाउन इलाके में स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के सेवादार हरचरण सिंह को गुरुद्वारा गेट पर एक सांड ने उठाकर जमीन पर पटक दिया. हरचरण सिंह डंडा लेकर सांड को भगाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आक्रोशित सांड ने उनपर हमला कर दिया. सांड के हमला करने पर वह बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना के बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कुछ लोगों में रोष व्याप्त हो गया है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सांड गुरुद्वारे के पास टहल रहा था. इतने में सेवादार हरचरण सिंह गुरुद्वारे के बाहर आ गए. उन्होंने देखा कि गुरुद्वारा परिसर के बाहर एक सांड घूम रहा है. हरचरण सिंह के मुताबिक उनको लगा कि कहीं सांड गुरुद्वारा में न दाखिल हो जाए. ऐसा सोचकर वह गुरुद्वारे के अंदर से डंडा ले आए और सांड को डराने का प्रयास करने लगे. पास में खड़े एक युवक ने सेवादार के हाथ का डंडा पकड़ लिया और सांड को हटा दिया लेकिन सेवादार दोबारा बाहर निकलकर सांड को डंडा दिखाने लगे, जिसपर सांड आवेश में आ गया और जैसे ही सेवादार वापस गुरुद्वारा में जाने लगा सांड ने अचानक पीछे से उन्हें उठाकर जमीन पर पटक दिया.
वहीं सांड के हमले से सेवादार को हल्की चोटें भी आई हैं. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोग सरकार के सामने आवारा पशुओं के मुद्दे को रखने की बात कह रहे हैं. कमेटी के लोगों का कहना है कि जानवरों को लेकर सरकार कोई अहम कदम उठाए, आवारा पशुओं से उन्हें खतरा बना रहता है. लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों से भी उन्हें खतरा बना हुआ है. गली, मोहल्ले में आवारा जानवरों के टहलने से उन्हें अपनी जान का खतरा भी मंडराने लगा है.
गुरुद्वारे के पास घूम रहे एक सांड ने सेवादार को पटका, वीडियो आया सामने - Yamunanagar Model Town
यमुनानगर में गुरुद्वारे के पास एक सांड ने सेवादार पर हमला कर दिया. हमले में सेवादार घायल हो गया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस बात की शिकायत सरकार से करने की कही.
bull attack on sevadar in Yamunanagar