हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA: रादौर में समाजिक संस्थाओं ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन - यमुनानगर रक्तदान शिविर

यमुनानगर के रादौर में रेडक्रॉस सोसायटी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. इस शिविर में रेडक्रॉस की टीम ने 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया. शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है.

blood donation camp in radaur during lockdown
blood donation camp in radaur during lockdown

By

Published : May 3, 2020, 8:12 PM IST

यमुनानगर: रादौर में रक्तदान को लेकर समाजिक संस्थाएं आगे आ रही है. अस्पतालों में रक्त की कमी को देखते हुए रेडक्रॉस सोसायटी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. इस आयोजित शिविर में रेडक्रॉस की टीम ने 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया.

बता दें कि कोरोना माहमारी के चलते ब्लड बैंकों में रक्त की लगातर कमी होती जा रही है, जिसको देखते हुए प्रशासन लगातार समाजिक संस्थाओं से रक्तदान को लेकर अपील कर रहा है. इसी के तहत रविवार को रादौर में सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

इसमे शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है. संस्था के अध्यक्ष सुमित गोयल ने बताया कि उनकी संस्था हर साल जुलाई महीने में रक्तदान शिविर का आयोजन करता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते ब्लड बैंक में आई रक्त की कमी के बाद रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया है.

ये भी जानें-सिरसा में बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, मंडियों में खुले में पड़ा है अनाज

गौरतलब है कि कोरोना संकट में समाजिक संस्थाओं द्वारा जहां पहले ही जरूरतमंदों को राशन वितरण कर उनकी मदद की जा रही है, वहीं अब ये संस्थाएं रक्तदान में भी आगे आकर मानवता की सच्ची सेवा कर रहे हैं. कोरोना और लॉकडाउन के चलते रक्तदान नहीं हो पा रहा था. संस्था द्वारा रक्तदान शिविर ने अच्छी पहल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details