हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: कृष्ण बेदी के घर हुई आगजनी के विरोध में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदर्शन - सीएम खट्टर सलाहकार कृष्ण बेदी घर आगजनी

सीएम मनोहर लाल खट्टर के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी के घर पर हमला करने के विरोध में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया.

BJP Scheduled Caste Morcha protested against arson in Krishna Bedis house in yamunanagar
कृष्ण बेदी के घर हुई आगजनी के विरोध में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 28, 2020, 5:58 PM IST

यमुनानगर:मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी के घर पर दशहरे वाले दिन शरारती तत्व द्वारा आगजनी और हमले के मामले के विरोध में दलित समाज में जबरदस्त रोष है. इस मामले के विरोध में बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में दलित समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया.

दरअसल यमुनानगर सचिवालय पर बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

कृष्ण बेदी के घर हुई आगजनी के विरोध में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया प्रदर्शन

इस संबंध में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जंगशेर ने कहा कि दशहरे वाले दिन कृष्ण बेदी के घर पर हुई आगजनी से उनमें रोष है. जिसकी वजह से वो प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

वहीं उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जो नए कृषि कानून केंद्र सरकार लेकर आई है. वो किसान भाइयों के हित में है और बेदी जी के घर पर हमला करने वाले किसान नहीं बल्कि शरारती लोग थे. जिनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: निकिता के दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर NSUI का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details