हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'कांग्रेस बिना इंजन की गाड़ी है, किसी न किसी गड्ढे में जरूर गिरेगी' - हरियाणा

हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारीयों में बीजेपी पुरी तरह से जुट गई है. इसी क्रम में हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने जगाधरी विधानसभा के पन्ना प्रमुखों की बैठक ली.

जगाधरी विधानसभा के पन्ना प्रमुखों की बैठक करते हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज

By

Published : Jul 9, 2019, 11:31 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 12:45 PM IST

यमुनानगरः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरु कर दी है. हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने जगाधरी विधानसभा में पन्ना प्रमुखों की बैठक ली. मीडिया से रूबरू होते हुए अनिल विज ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. दिग्विजय चौटाला द्वारा सपना चौधरी पर दिए गए बयान को अनिल विज ने महिलाओं का अपमान बताया और कहा कि इनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, महिलाओं के बारे में इस प्रकार की बातचीत नहीं की जा सकती. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस का इंजन पटरी से उतर चुका है, कांग्रेस की गाड़ी बिना इंजन के जा रही है कौन से खड्डे में गिरेगी उसका पता नहीं है पर गिरेगी जरूर.

जगाधरी विधानसभा के पन्ना प्रमुखों की बैठक करते हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज

'खिलाड़यों का कोई पत्र हमें नहीं मिला'

वहीं खिलाड़ियों को नौकरियां देने के सवाल पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 3000 खिलाड़ियों को 90 करोड़ की राशि दी है. हमने कहा है कि किसी को कोई ऐतराज है तो वह हमें पत्र लिखकर बता सकता है लेकिन अभी तक हमारे पास एक भी पत्र नहीं आया है.

स्वास्थ्य सेवाओं में सबसे आगे हरियाणा- विज

वहीं स्वास्थ्य सेवाओं पर बात करते हुए उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए पूरे देश में हरियाणा को नंबर वन माना गया है. उसका हमें प्रशंसा पत्र भी मिला है. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने में हरियाणा सबसे आगे है.

कानून व्यवस्था खराब करने वालों पर तुरंत कारवाई
अभय चौटाला द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था के संबंध में सरकार पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए विज ने कहा कानून व्यवस्था तब खराब होती है जब क्राइम हो रहा है और कोई कार्रवाई ना हो. अगर करनाल में मर्डर हुआ है तो पुलिस ने 1 दिन में आरोपियों को पकड़ भी लिया है.

Last Updated : Jul 9, 2019, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details