यमुनानगरः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरु कर दी है. हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने जगाधरी विधानसभा में पन्ना प्रमुखों की बैठक ली. मीडिया से रूबरू होते हुए अनिल विज ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. दिग्विजय चौटाला द्वारा सपना चौधरी पर दिए गए बयान को अनिल विज ने महिलाओं का अपमान बताया और कहा कि इनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, महिलाओं के बारे में इस प्रकार की बातचीत नहीं की जा सकती. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस का इंजन पटरी से उतर चुका है, कांग्रेस की गाड़ी बिना इंजन के जा रही है कौन से खड्डे में गिरेगी उसका पता नहीं है पर गिरेगी जरूर.
'खिलाड़यों का कोई पत्र हमें नहीं मिला'
वहीं खिलाड़ियों को नौकरियां देने के सवाल पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 3000 खिलाड़ियों को 90 करोड़ की राशि दी है. हमने कहा है कि किसी को कोई ऐतराज है तो वह हमें पत्र लिखकर बता सकता है लेकिन अभी तक हमारे पास एक भी पत्र नहीं आया है.