यमुनानगर : महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कृषि बिल को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कुछ बड़े घरानों को फायदा पंहुचाने के लिए किसानों पर कृषि कानून थोपे जा रहे हैं. उनका कहना है कि 2 अक्टूबर से महम के ऐतिहासिक चबूतरे से कृषि कानूनों के विरोध में भूख हड़ताल शुरू करेंगे.
साथ ही अकाली दल से बीजेपी के गठबंधन टूटने पर भी बलराज कुंडू का बयान सामने आया है. कुंडू का कहना है कि अब तक इन कानूनों का समर्थन करने वाले अचानक कैसे इनके खिलाफ आए, इसमें संशय है. कुंडू ने कहा कि फिर भी अगर अकाली दल इन कानूनों का विरोध करता है तो वो उसका स्वागत करते हैं.