यमुनानगर: हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने सरकार पर माइनिंग के नाम पर तीन लाख करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा किभ्रष्टाचार से लड़ने का ढोल पीटने वाली भाजपा सरकार में अब तक का सबसे बड़ा माइनिंग घोटाला हुआ है. भाजपा-इनेलो मिलकर यमुनानगर, पंचकुला, शिवालिक क्षेत्र, महेंद्रगढ़, दादरी और फरीदाबाद में जमकर अवैध रूप से खनन के काम में लगे हैं. इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद व मुख्य मंत्री कार्यालय संलिप्त है. कांग्रेस की सरकार बनने पर इसकी जांच करवाई जाएगी. चुनाव में अवैध खनन भी एक मुद्दा होगा.
विधानसभा अध्यक्ष चौधरी कंवरपाल गुर्जर का पलटवार
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सारा घोटाला बता रही हैं. वह शायद अपने टाइम की बात कर रहे हैं. क्योंकि जो घोटाला हुआ है. वह उनके टाइम का ही है. एक बात आपको बता दूं कि कांग्रेस के टाइम में ही माइनिंग बंद थी. यह बिल्कुल साफ सी बात है. अब कुछ ना कुछ तो कहना ही पड़ेगा कांग्रेस को. किसी को चोर कह दो, किसी को बेईमान का दो, किसी को कुछ कह दो, क्योंकि कोई प्रमाण किसी बात का नहीं है.
आज सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपये रिवेन्यू का आ रहा है. सरकार ने जितने भी घाट खोले हैं उन सभी की बोली की थी. इन के टाइम में तो सारे घाटों को इकट्ठा कर कर एक ही जगह कर देते थे. उसके बहुत ज्यादा रेट बढ़ा देते थे. अब की बार सरकार ने सभी घाटों की अलग-अलग बोली की थी, जिससे कंपटीशन भी है और रेट भी कम है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं आप आस-पास के प्रदेशों में पता करेंगे तो आपको पता लगेगा कि हरियाणा में सबसे कम रेट पर माल मिल रहा है.
वह नंबर एक का माल है, किसी को किसी बात का खतरा नहीं है, पहले जो काम करता था उसे डर भी रहता था और पैसे भी देता था. क्योंकि वह चोरी का माल था. इसमें कहीं भी कोई घोटाला नहीं है. किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार भी नहीं है. यह तो बिल्कुल ओपन है बोली जो हुई है वह सभी ऑनलाइन हैं, ऑनलाइन में कोई भी भ्रष्टाचार के चांस नहीं हैं.