अंबाला:अगस्त में होने वाली सेना की भर्ती की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ये भर्ती 20 अगस्त से शुरू होगी. यमुनानगर के तेजली खेल परिसर में सेना की भर्ती का आयोजन किया जाएगा.
भर्ती के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी. इन पदों पर होगी भर्तियां
20 अगस्त से 30 अगस्त तक चलने वाली इस भर्ती में सोल्जर, जीडी सोल्जर, क्लर्क, स्टोरकीपर और तकनीकी पदों के लिए भर्ती की जाएगी.
इन जिलों के युवा ले सकते हैं हिस्सा
एआरओ सोमनाथ गुप्ता ने बताया कि इस रैली में अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र और चंडीगढ़ के युवा हिस्सा लेंगे. सोमनाथ गुप्ता ने बताया कि भर्ती के लिए सेना की ओर से तैयारी की जा चुकी है. डोप टेस्ट के लिए प्रदेश सरकार से डॉक्टर्स की टीम की मांग भी की गई है.
ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जा सकेगा. 21 जून से 4 जुलाई के बीच सेना की आधिकारिक साइट ww.joinindianarmy.nic.in पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.