हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उत्तर भारत की मशहूर लक्कड़ मार्केट बोर्ड को खत्म करने की मांग, जानें क्यों विरोध कर रहे आढ़ती - लक्कड़ मंडी यमुनानगर

हरियाणा के यमुनानगर की लक्कड़ मंडी (Lakkar Mandi Yamunanagar) उत्तर भारत की सबसे मशहूर मंडी है. आढ़ती एसोसिएशन इस मंडी बोर्ड को खत्म करने की मांग कर रही है. जानें पूरा मामला

Kalanaur Lakkar Mandi Yamunanagar
Kalanaur Lakkar Mandi Yamunanagar

By

Published : Aug 27, 2021, 12:44 PM IST

यमुनानगर: कलानौर लक्कड़ मंडी (Kalanaur Lakkar Mandi Yamunanagar) में आढ़ती एसोसिएशन ने शुक्रवार को हड़ताल (Arhti Association strike) की. आढ़तियों ने मंडी बोर्ड के कर्मचारियों और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. आढ़तियों ने मंडी बोर्ड पर मंडी में पहुंचने वाले किसानों के साथ बदसलूकी के आरोप लगाए. आढ़तियों ने मांग की है मंडी बोर्ड को खत्म कर देना चाहिए.

बता दें कि हरियाणा के यमुनानगर की लक्कड़ मंडी (Lakkar Mandi Yamunanagar) उत्तर भारत की सबसे मशहूर मंडी है. रोजाना यहां हजारों टन लक्कड़ का व्यापार किया जाता है. एक तरफ जगाधरी में तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सीमा के साथ सटे कलानौर में लक्कड़ मंडी है. कलानौर स्थित लक्कड़ मंडी में आढ़ती एसोसिएशन (Arhti Association Yamunanagar) की तरफ से हड़ताल की गई. इस दौरान 4 घंटे तक आढ़तियों और मंडी बोर्ड के कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच जमकर तनातनी हुई.

उत्तर भारत की मशहूर लक्कड़ मार्केट बोर्ड को खत्म करने की मांग, जानें क्यों विरोध कर रहे आढ़ती

आढ़तियों ने बताया कि मंडी बोर्ड का अजय नामक कर्मचारी मंडी में पहुंचने वाले किसानों को अवैध नाका लगाकर वसूली करता है. जिसका उसे बिल्कुल भी अधिकार नहीं है. वहीं जब किसान आढ़तियों के पास पहुंचते हैं तो यदि मंडी के अधिकारियों से इस बारे में शिकायत दी जाती है. सीधा अजय का ही नाम लिया जाता है. मंडी बोर्ड के कर्मचारियों और अधिकारियों पर आढ़ती एसोसिशन ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मांग उठाई की यहां से मंडी व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त कर दी जाए.

ये भी पढ़ें- अदालत के दरवाजे पर महिला को पीटा, घसीट कर ले गए, सीसीटीवी में कैद वारदात

आढ़तियों ने कहा कि मंडी बोर्ड में लगे अजय की संपत्ति की भी जांच करवाई जाए, ताकि बड़ा खुलासा हो सके की अवैध वसूली से उसने अब तक कितनी संपत्ति बना ली है. उन्होंने बताया कि मंडी में आने वाले किसान मंडी बोर्ड के कर्मचारियों के इन कारनामों की वजह से यहां आना बंद कर रहे हैं, क्योंकि जगाधरी अनाज मंडी का उनके पास विकल्प है और यहां से वो मंडी भी पास ही पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details