यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर एंटी करप्शन ब्यूरो टीम द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. इसके बावजूद कई सरकारी कर्मचारी और अधिकारी रिश्वखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला छछरौली मार्केट कमेटी से सामने आया है. जहां, ऑक्शन रिकॉर्डर का काम करने वाले मलकीत नामक अधिकारी को एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने 30,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया है.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर बिजली विभाग में 2 करोड़ से ज्यादा का घोटाला, दो आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, छछरौली मार्केट कमेटी ऑफिस में गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने ऑक्शन रिकॉर्डर मलकीत को 30,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मंडी आढ़ती से आढ़त का लाइसेंस रिन्यू करवाने की एवज में आरोपी 50,000 की डिमांड कर रहा था. एंटी करप्शन ब्यूरो टीम आज आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी में है.
छछरौली मार्केट कमेटी का ऑक्शन रिकॉर्डर 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार ये भी पढ़ें:यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए पोर्टल लॉन्च करेगी हरियाणा सरकार, बिना पंजीकरण किसानों को नहीं मिलेगी सब्सिडी
दरअसल एक आढ़ती ने एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को शिकायत दी थी कि आढ़त का लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए मार्केट कमेटी में तैनात मलकीत नामक अधिकारी उससे 50,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है. उसने कहा कि, ऑक्शन रिकॉर्डर 30,000 रुपये में काम करने को तैयार हो गया है. शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगने और सेटिंग होने का ऑडियो भी टीम को दिया था. एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाया. जैसे ही मलकीत ने शिकायतकर्ता के हाथ से रिश्वत पकड़ी वैसे ही तुरंत टीम ने मलकीत को रंगे हाथों धर दबोचा.
एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने छछरौली मार्केट कमेटी के ऑक्शन रिकॉर्डर को 30 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. फिलहाल टीम ने पकड़े गए आरोपी से रिश्वत के पैसे बरामद कर लिए हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और इसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि, आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा सके. शिकायतकर्ता इससे पहले भी एक अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार करवा चुका है.- सुरेश कुमार, एंटी करप्शन ब्यूरो टीम इंचार्ज