यमुनानगर: एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने थर्मल पावर प्लांट यमुनानगर में तैनात AEE आशुतोष अग्रवाल को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पानीपत निवासी अर्जुन नाम के ठेकेदार की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ये कार्रवाई की है. खबर है कि आशुतोष ने अर्जुन से सिक्योरिटी रिलीज करने की एवज में रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत अर्जुन ने एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को दी. जिसके बाद आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट का अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेता गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - एंटी करप्शन ब्यूरो
हरियाणा सरकार भले ही भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए लाखों जतन कर ले. लेकिन इसके बावजूद भी बहुत से सरकारी बाबू ऐसे हैं, जो बिना जेब गर्म किए काम करने को तैयार ही नहीं होते. ऐसा ही मामला यमुनानगर के दीनबंधु सर छोटू राम थर्मल पावर प्लांट से सामने आया है.
एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के इंचार्ज ने बताया कि पानीपत निवासी अर्जुन नामक ठेकेदार ने उन्हें शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया था कि उसने APH प्री हीटर की रिपेयरिंग का दिसंबर 2022 में यहां ठेका लिया था. उसने मार्च 2023 में काम पूरा कर लिया था. ये काम करीब 20 लाख रुपये का था. जिसकी 2,50,000 रुपये सिक्योरिटी जमा हुई थी. वो अपनी सिक्योरिटी रिलीज करवाना चाहता था. इसे रिलीज करने की एवज में अधिकारी 10 हजार की रिश्वत मांग रहा था.
इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को सौंपी थी. एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के इंचार्ज सतपाल ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ऐसे लोगों पर लगातार शिकंजा कस रही है, जो रिश्वतखोरी करने से बाज नहीं आ रहे. इस मामले में ये भी जांच बाकी है कि आखिर इसके साथ कोई और भी मिला हुआ था या फिर ये अकेला ही इस रिश्वत के पैसे को डकारने वाला था. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.