हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: फसल भुगतान के लिए नए खाते खुलवाने के आदेश से आढ़तियों में रोष - Purchase Agencies Haryana

रादौर में आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान शिवकुमार संधाला ने बताया कि हरियाणा सरकार ने खरीद एजेंसियों को आदेश दिए हैं कि गेहूं की फसल की अदायगी किसानों के खाते में सीधे करने की बजाय आढ़तियों के माध्यम से करेगी, लेकिन ये अदायगी आढ़तियों के पुराने चालू खाते में नहीं होगी.

agent against to the new accounts for crop payment
फसल भुगतान के लिए नए खाते खुलवाने के आदेश

By

Published : Mar 14, 2020, 2:57 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 3:21 PM IST

यमुनानगर:प्रदेश सरकार द्वारा खरीद एजेंसियों को किसानों की फसल का भुगतान आढ़तियों द्वारा करने के लिए आढ़तियों को नए चालू खाते खुलवाने के लिए आदेश दिए हैं, सरकार के इस आदेश से आढ़तियों में रोष है.

फसल भुगतान के लिए नए खाते खुलवाने के आदेश से आढ़तियों में रोष

रादौर में आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान शिवकुमार संधाला ने बताया कि हरियाणा सरकार ने खरीद एजेंसियों को आदेश दिए हैं कि गेहूं की फसल की अदायगी किसानों के खाते में सीधे करने की बजाय आढ़तियों के माध्यम से करेगी, लेकिन ये अदायगी आढ़तियों के पुराने चालू खाते में नहीं होगी. आढ़तियों को इसके लिए अलग से पीएफएमएस के तहत नए खाते खुलवाने होंगे.

नए खातों में ही खरीद एजेंसियां पीएफएमएस के तहत भुगतान करेंगी और किसानों को आढ़तियों द्वारा इसी खाते से फसल की सारी अदायगी की जाएगी. उन्होंने बताया की आढ़तियों के बैंकों में कई साल पुराने खाते हैं और उन पर लिमिट भी बनवा रखी है. इस आदेश के बाद आढ़ती तो ऐसे में खातों की अदला-बदली में ही फंसे रहेंगे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में अगले आदेश तक सभी सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध

आढ़तियों ने सरकार से पहले की तरह ही अदायगी करने की मांग की है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग पर गौर नहीं किया, तो वे जल्द प्रदेश स्तर की एक बैठक का आयोजन कर सरकार के खिलाफ लामबंद होने पर मजबूर होंगे. ऐसे में सरकार को इस आदेश बारे जल्द ही आढ़तियों से बात कर उचित कदम उठाने की जरूरत है, ताकि खरीद सीजन में किसानों को अपनी फसल बेचने और उसके भुगतान में कोई दिक्कत न उठानी पड़े.

Last Updated : Mar 14, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details