हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: कलेसर रेंज में गलोड वैली से पेड़ काट रहे आरोपी गिरफ्तार - यमुनानगर वन विभाग

यमुनानगर वन विभाग की टीम ने बताया कि कई दिनों से पेड़ काटे की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया.

कलेसर रेंज में गलोड वैली से पेड़ काट रहे आरोपी गिरफ्तार
कलेसर रेंज में गलोड वैली से पेड़ काट रहे आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2020, 10:42 AM IST

यमुनानगर:वन विभाग की टीम ने गलोड वेली से दो पेड़ काटकर सेंट्रो कार में लादकर बेचने के लिए जा रहे व्यक्ति को शेरपुर मोड़ के पास से दबोच लिया. कई दिनों से वन विभाग को सूचना मिल रही थी कि कलेसर रेस्ट हाउस के साथ लगती गलौड वेली में कुछ व्यक्ति घूम रहे हैं. जो पेड़ काटने की फिराक में हैं. सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने पहरा बढ़ा दिया.

वन रेंज अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि कई दिनों से पेड़ कटने की सूचना मिल रही थी. जिस पर उन्होंने ताजेवाला चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर अपनी टीम को जगह-जगह बैठा दिया. रात के समय गलोड वेली से काटे गए खैर के पेड़ को काटकर सेंट्रो कार में भरकर मुबारक अली नामक व्यक्ति छछरौली की ओर ले जा रहा था. सूचना के आधार पर वन विभाग ने उक्त सेंट्रो का पीछा किया और उसको शेरपुर मोड़ के पास से पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें-पानीपत में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details