हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे गए - राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा

रेडक्रॉस की तरफ से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने यमुनानगर में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 500 से अधिक दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे गए.

दिव्यांगों को सहायक उपकरण किए गए वितरित

By

Published : Aug 31, 2019, 5:39 PM IST

यमुनानगर:जिले के अनाज मंडी जगाधरी में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया. जिसमें 500 से अधिक दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए गए.

दिव्यांगों को सहायक उपकरण किए गए वितरित

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने शिरकत की. लोगों को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि जो भी सहायक उपकरण दिव्यांगों को दिए जा रहे हैं, वह हमारे डिपार्टमेंट की तरफ से दिए जा रहे हैं.

कटारिया ने कहा कि सहायक उपकरण उन्हीं दिव्यांगजनों को मिल रहा है, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करा रखा था. उन्होंने कहा कि जिनको नहीं मिला है, वो दिव्यांग रजिस्ट्रेशन करवा लें. उसके बाद फिर से कैंप लगाकर उनको भी उपकरण वितरित कर दिया जाएगा.

कटारिया ने प्रियंका गांधी के अर्थव्यवस्था वाले ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि ना जीडीपी की ग्रोथ रुकी है और ना ही रुपए में गिरावट आई है. जो ग्रोथ रुकी है, वो कांग्रेस पार्टी की ग्रोथ रुकी है. कांग्रेस का दिवाला निकल गया है, तभी वह ऐसी बातें कर रही है.

वहीं राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा पर कटारिया ने कहा कि जरा उनको कहो कि अभी वह 15 से 20 साल तक आराम करें. ये मोदी युग चल रहा है, इसमें किसी की कोई कहानी बनने वाली नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details