यमुनानगर: एक शख्स को नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करना भारी पड़ गया. लोगों ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की फिर बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
VIDEO: यमुनानगर में छेड़खानी करने पर भीड़ ने की युवक की धुनाई, फिर किया पुलिस के हवाले - Yamunanagar
यमुनानगर में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ पर लोगों ने युवक की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले किया.
लोगों ने की आरोपी युवक की धुनाई
जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने कॉलोनी की ही 10 साल की बच्ची को उठाने की कोशिश की. जब वो ऐसा नहीं कर पाया तो उसने बच्ची के साथ गलत हरकत की. ऐसा करने के बाद आरोपी युवक ने बच्ची को किसी को कुछ नहीं बताने की धमकी भी दी. जब बच्ची ने दोबारा आरोपी युवक को कॉलोनी में देखा तो उसने ये बात अपने घरवालों को बताई. जिसके बाद लोगों ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी युवक की पिटाई की.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि लोगों ने आरोपी को उनके हवाले कर दिया है. आरोपी पर शहर की ही एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप है. पुलिस ने शिकायत केआधार पर धारा 506 और 8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.