यमुनानगर: कीर्ति नगर इलाके में एक 19 वर्षीय नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पति के साथ अनबन के चलते पत्नी ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
19 वर्षीय नवविवाहिता ने की आत्महत्या
मृतका का नाम प्रीति बताया जा रहा है, जिसने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर मुआयना करने पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.
यमुनानगर: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में परिजनों का कहना है कि उसकी जब महिला ने आत्महत्या की तो उसका पति अपने भाई के घर गया हुआ था. फोन पर सूचना मिलने के बाद जब तक उसका पति अपने भाई के साथ घर पहुंचा तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी.
पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है, पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और इस मामले में जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शादी के बाद से पति-पत्नी में रहती थी अनबन
जानकारी के मुताबिक महिला का पति रिक्शा चलाता था और वो यूपी के गोंडा जिला के निवासी हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों की शादी हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच काफी अनबन होती थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी.
ये भी पढ़िए:फतेहाबाद में पुजारी की बेरहमी से पिटाई, छेड़छाड़ का आरोप