यमुनानगरःडीएवी कॉलेज के पास एक स्टेशनरी की दुकान पर बड़े ही शातिर तरीके से दुकान में लूट हुई है. जहां बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर पहले दुकानदार को बेहोश किया और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
यमुनानगर: स्टेशनरी की दुकान से हजारों की लूट, बदमाशों ने शातिराना अंदाज में की वारदात - सीसीटीवी फुटेज
डीएवी कॉलेज के पास एक स्टेशनरी की दुकान में बदमाशों ने कुछ शातिराना अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक सोमवार को चार युवक दुकान पर आए जिनके पास एक बेहोशी की दवा लगाया हुआ तौलिया था. बदमाशों ने दुकानदार को वो तौलिया सुंघाया और जैसे ही दुकानदार बेहोश होकर नीचे गिरा तो दुकान से 15 हजार रुपये लेकर वहां से फरार हो गए.
अस्पताल में भर्ती दुकानदार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. डीएसपी सुभाष चंद ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि एक स्टेशनरी की दुकान में लूट हुई है. उन्होंने बताया कि दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपियों की जांच की जा रही है.