हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा में नियमों को ताक पर रखकर दुकान खोलने वालों के कटे चालान

सोनीपत के खरखौदा में छह दुकानों के चालान किए गए हैं. ये सभी दुकानें लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर खोली गईं थी. बता दें कि, खरखौदा में सभी दुकानों को एक साथ खोले जाने की मना है, लेकिन कई दुकानदार मुनाफे को देखते हुए नियमों की अवहेलना कर रहे हैं.

kharkhuda lockdown violation shop challan
kharkhuda lockdown violation shop challan

By

Published : Jun 4, 2020, 8:05 PM IST

सोनीपत: खरखौदा में नियमों को ताक पर रखकर दुकानें खोलने वालों पर नगरपालिका की तरफ से कार्रवाई जारी है. गुरुवार को भी सफाई निरीक्षक वीरेंद्र की अगुवाई में टीम बाजार में निकली. बाजार में दिन निर्धारित नहीं होने के बावजूद भी कई दुकानदार अपनी दुकानों को खोले हुए थे. नगरपालिका ने इन सभी दुकानदारों के चालान किए हैं.

गुरुवार को नगरपालिका की टीम ने छह दुकानदारों के चालान काटे हैं. इस दौरान सफाई निरीक्षक वीरेंद्र ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से सप्ताह में अलग-अलग दुकानों को खोलने के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद कुछ दुकानदार उनकी दुकान से संबंधित दिन नहीं होने के बावजूद भी दुकान खोल रहे हैं.

ऐसे में नगरपालिका की टीम द्वारा लगातार उन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को मोबाइल, फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक्स और इलेक्ट्रिक्स सामानों की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई, लेकिन शहर के कई दुकानदार अपनी दुकान खोले बैठे थे. इस पर उनके चालान किए गए हैं.

ये भी जानें-MSME की शिकायतों के समाधान के लिए 'हरियाणा उद्यम सहयोग' पोर्टल लॉन्च

सफाई निरीक्षक ने ये भी बताया कि जो भी निर्धारित दिन न होने के बाद भी दुकान खोलता है, तो उस पर ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. इसके अलावा जिस दुकानदार का एक बार चालान कट गया है, अगर वो दोबारा वही गलती करता है तो अगली बार 20 गुना चार्ज के साथ चालान किया जाएगा और अगर तीसरी बार फिर वही गलती करता मिलता है तो उसकी दुकान को सील कर दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details