हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहशत - Haryana Latest News

Sonipat crime news : रोहतक के मोहाना थाना क्षेत्र के गांव तिहार मलिक में 41 साल के युवक की बाइक सवार बदमाशों ने चार से पांच गोलियां मारकर हत्या (Murder In Bhiwani) कर दी. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

Youth shot dead in Sonipat
Murder In Tihar Village In Sonipat

By

Published : Feb 5, 2022, 9:27 PM IST

सोनीपत: जिले के मोहाना थाना क्षेत्र के गांव तिहाड़ मलिक में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 41 साल के युवक की बाइक सवार बदमाशों ने चार से पांच गोलियां मारकर (Murder In Bhiwani)हत्या कर दी. पुलिस को हत्या की सूचना मिलते ही मोहाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया और वहीं पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

मोहाना थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया की सोनीपत के गांव की तिहार मलिक (Murder In Tihar Village In Sonipat) का रहने वाला 41 साल वर्षीय प्रवीण अपने खेतों में पशुओं के लिए चारा लेने गया था. लेकिन पहले से ही उसकी हत्या के लिए घात लगाकर तीन से चार युवक खेत में ही बैठे थे, जैसे ही चारों बदमाश ने प्रवीण पर हमला किया तो वह खेत से रोने लगा तभी बदमाशों ने पांच गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. प्रवीण की हत्या की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, हालांकि अभी तक इस पूरे मामले में कोई अहम सुराग हत्यारों का नहीं पता लग पाया है.

ये भी पढ़ें -Rohtak Crime News: हत्या के आरोप में संदीप उर्फ टिंडा गिरफ्तार, मिली तीन दिन की पुलिस रिमांड

परिजनों की शिकायत पर गांव के ही चार युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्रवीण के परिजनों ने बताया कि गांव के ही लोगों के साथ सिंचाई के पानी को लेकर परवीन की पिछले दिनों कहासुनी हुई थी जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details