सोनीपत: जिले के मोहाना थाना क्षेत्र के गांव तिहाड़ मलिक में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 41 साल के युवक की बाइक सवार बदमाशों ने चार से पांच गोलियां मारकर (Murder In Bhiwani)हत्या कर दी. पुलिस को हत्या की सूचना मिलते ही मोहाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया और वहीं पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
मोहाना थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया की सोनीपत के गांव की तिहार मलिक (Murder In Tihar Village In Sonipat) का रहने वाला 41 साल वर्षीय प्रवीण अपने खेतों में पशुओं के लिए चारा लेने गया था. लेकिन पहले से ही उसकी हत्या के लिए घात लगाकर तीन से चार युवक खेत में ही बैठे थे, जैसे ही चारों बदमाश ने प्रवीण पर हमला किया तो वह खेत से रोने लगा तभी बदमाशों ने पांच गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. प्रवीण की हत्या की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, हालांकि अभी तक इस पूरे मामले में कोई अहम सुराग हत्यारों का नहीं पता लग पाया है.