हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या - गोहाना युवक मर्डर

आरोप है कि रविंद्र को देर रात आरोपी अपनी बाइक पर बैठाकर खेत में ले गए. जहां उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह से आपसी रंजिश बताई जा रही है

youth shot dead in gohana
गोहाना में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

By

Published : Oct 7, 2020, 5:03 PM IST

सोनीपत: गोहाना में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन बदमाश बेखौफ होकर लूट, चोरी और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बीती रात शामडी गांव में 22 वर्षीय युवक रविंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप गांव के ही युवक अंकुश और उसके साथी आशीष पर लगा है.

बताया जा रहा है कि रविंद्र को देर रात आरोपी अपनी बाइक पर बैठाकर खेत में ले गए. जहां उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह से आपसी रंजिश बताई जा रही है. मृतक रविंद्र के परिजन भगत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा सूचना मिली थी कि खेतों में एक डेड बॉडी पड़ी है. मौके पर जाकर देखा तो वो रविंद्र की बॉडी थी.

गोहाना में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: अवैध रूप से गर्भपात कर रही महिला डॉक्टर गिरफ्तार

जांज अधिकारी सतबीर ने बताया कि सूचना मिली थी कि शामडी में एक युवक की डेड बॉडी खेतों में पड़ी है. मौके पर जाकर देखा तो शव की पहचान गांव के ही 26 वर्षीय युवक रविंद्र के रूप में हुई. युवक के चचेरे भाई के बयान पर दो युवक आशीष और अंकुश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों फिलहाल गिरफ्त से बाहर हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details