सोनीपत: गोहाना में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन बदमाश बेखौफ होकर लूट, चोरी और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बीती रात शामडी गांव में 22 वर्षीय युवक रविंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप गांव के ही युवक अंकुश और उसके साथी आशीष पर लगा है.
बताया जा रहा है कि रविंद्र को देर रात आरोपी अपनी बाइक पर बैठाकर खेत में ले गए. जहां उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह से आपसी रंजिश बताई जा रही है. मृतक रविंद्र के परिजन भगत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा सूचना मिली थी कि खेतों में एक डेड बॉडी पड़ी है. मौके पर जाकर देखा तो वो रविंद्र की बॉडी थी.