सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में गांव मुकीनपुर पलड़ा रोड पर 28 साल के युवक का शव मिलने से चारों तरफ दहशत का माहौल है. वहीं, मृतक की पहचान गांव मुकीनपुर निवासी प्रवीण के रूप में हुई है. वहीं, बताया जा रहा है कि मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गये हैं. जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कव्जे में लेकर सोनीपत सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. अस्पताल में शव का पोस्टर्माटम होगा इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
वहीं, मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मर्डर केस दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस जांच जारी है. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के मुरथल में 28 साल का प्रवीण परचून की दुकान चलाता था. वो अपने दोस्तों के साध गांव के किसी युवक की बारात में उत्तर प्रदेश गया था. लेकिन आज उसका शव सोनीपत गांव मकीनपुर पलड़ा रोड के पास खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला.
शव मिलने से गांव के आसपास के इलाकों में भी सनसनी फैल गई. प्रवीण के सिर पर काफी गहरे निशान पाए गये हैं.. सूचना मिलते ही सोनीपत बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये सोनीपत सिविल अस्पताल भिजवा दिया. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि प्रवीण की हत्या किसने की है. परिजनों ने बताया की उसकी किसी के साथ कोई लड़ाई नहीं थी ना कभी किसी के साथ उसकी रंजिश रही. फिलहाल सोनीपत पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है और सबूत जुटाने की कोशिश में जुटी है.