हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को खंभे से बांधकर रातभर पीटा, सुबह मौत - सोनीपत राई थाना

हरियाणा के सोनीपत में युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है. 6 से 7 लोग युवक को खंभे से बांधकर लाठी और डंडे से इतनी बेरहमी से पीट रहे हैं कि देखने वाले की रूह कांप जाये. मृतक पर चोरी का आरोप था. घटना के समय उसका भी वहां मौजूद था. उसके मना करने के बावजूद कई घंटे तक गांव वाले उसे पीटते रहे.

सोनीपत में युवक की पिटाई
सोनीपत में युवक की पिटाई

By

Published : Aug 20, 2022, 7:47 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 8:11 PM IST

सोनीपत: टांडा गांव में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब अशोक नाम के एक युवक ने अपने घर पर दम तोड़ दिया. दरअसल अशोक की देर रात गांव झुंडपुर के रहने वाले कई युवकों ने बेरहमी से पिटाई की थी. सोनीपत में युवक की पिटाई (Youth beaten in Sonipat) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिटाई इतनी बेरहमी से की जा रही जिसे देखने वाले का कलेजा सिहर जाये. मृतक अशोक गांव के ही बाहर बनी फैक्ट्रियों में दिहाड़ी पर मजदूरी करता था.

सोनीपत में युवक की पिटाई की ये घटना शुक्रवार देर की बताई जा रही है. झुंडपुर गांव के बाहर बनी एक दुकान पर युवकों ने 20 साल के अशोक पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे पकड़ लिया. उसके बाद उसे पास में ही एक बिजली के खंभे से बांध दिया और 6 से 7 लोगों ने लाठी डंडे से उसे बर्बरतापूर्वक पीटना शुरू कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित दर्द से बुरी तरह तड़प रहा है. भीड़ से जान की गुहार लगा रहा है लेकिन पीटने वालों का कलेजा नहीं पसीजा और कई घंटे तक उसे पीटते रहे.

हरियाणा में युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

इतना ही नहीं जब ये युवक अशोक की पिटाई कर रहे थे तो वहां मौजूद एक शख्स इसका वीडियो बना रहा था ताकि गांव में दहशत का माहौल बनाकर दबदबा कायम किया जा सके. अशोक की पिटाई करने के बाद सभी युवक वहां से चले गए तो अशोक के चाचा ने उसे खंभे से खोला और घर भेज दिया. अशोक के शरीर पर पिटाई के इतने गहरे निशान थे कि उसने शनिवार को दम तोड़ दिया. जैसे ही ग्रामीणों को अशोक के साथ हुई इस वारदात का पता चला तो गांव के बाहर दुकान चला रहे युवकों के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने दुकान में आग लगा दी.

इस मामले में मृतक अशोक के पिता सतपाल ने बताया कि उसका बेटा देर रात अपने चाचा की दुकान पर गया था. वह हलवाई और पेंट का काम करता था. वहां पर पास में ही पांच से छह युवकों ने उसे चोर बताकर बेरहमी से पिटाई की है. हमें रात के समय पता नहीं चला. सुबह वो किसी तरह दीवार का सहारा लेकर घर पहुंचा. उसकी बहन ने उसे चारपाई पर लिटाया और डॉक्टर को बुलाया. वह बार बार कह रहा था कि उसके पूरे शरीर में दर्द है. जब तक डॉक्टर घर पहुंचा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

मृतक के घरवालों का बयान.

मृतक के चाचा और प्रत्यक्षदर्शी सिकंदर ने बताया कि अशोक उसकी दुकान पर आया था. वहीं पर पड़ोस के गांव झुंडपुर के युवकों ने एक दुकान बना रखी है. उन लोगों ने कहा कि यह चोर है और चोरी करने के लिए आया है. मैं बार-बार कहता रहा कि यह मेरा भतीजा है लेकिन उन्होंने मेरी कोई बात नहीं सुनी और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. वह मिक्सी लेने के लिए गया था. पहले उसके साथ मारपीट की और बाद में उसे खंभे से बांध दिया. उसके बाद लाठी डंडों से उसे पीटना शुरू कर दिया. जब वह सुबह पिटाई करके चले गए तब मैंने अशोक को खंभे से खोला और घर भेज दिया. मैंने बार-बार मिन्नतें की लेकिन वह नहीं माने और लगातार अशोक की पिटाई करते रहे जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

अशोक की मौत की सूचना मिलते ही सोनीपत राई थाना (Sonipat Rai Police Station) पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम गांव में पहुंची और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया. राई थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि गांव टांडा में अशोक नाम के युवक की मौत हुई है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उसकी पिटाई की गई थी. जिसकी वजह से उसने दम तोड़ दिया. परिजन जो भी शिकायत देंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 20, 2022, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details