सोनीपत: द्रोणाचार्य गुरु हनुमान के 123वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में माता धनकौर देवी स्पोर्ट्स क्लब एवं गुरु हनुमान खेल समिति सोनीपत द्वारा 19 मार्च को लड़सौली गांव स्थित गुरू हनुमान कुश्ती एवं कबड्डी एकेडमी में कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर योगेश्वर दत्त, बजरंग पुनिया, रवि दहिया, गीता फौगाट, विनेश फौगाट, सरीता मोर सहित कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान शिरकत करेंगे.
भारत केसरी, भीम अवार्डी पहलवान इंस्पेक्टर नवीन मोर ने प्रेसवार्ता के दौरान इसकी जानकारी देते हुए बताया कि द्रोणाचार्य गुरु हनुमान के जन्मदिवस पर हर वर्ष कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में इस बार लड़सौली गांव में कुश्मी दंगल का आयोजित होगा. चार अलग-अगल वर्गों में कुश्ती दंगल आयोजित किए जाएंगे.
85 किलोग्राम से अधिक के पहलवान गुरू हनुमान केसरी के लिए दंगल में हिस्सा लेंगे, जिसमें प्रथम स्थान पर रहने वाले पहलवान को 1 लाख 51 हजार रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाले पहलवान को 1 लाख रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाले पहलवान को 51 हजार रुपए की धन राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी. वहीं, चौथे स्थान पर रहने वाले पहलवान को 21 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी.