हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला चोरों के आतंक से सहमा सोनीपत - महिला चोर

सोनीपत में महिला चोरों के आतंक से दुकानदार सहमे हुए हैं. महिलाएं दुकानों में समान खरीदने के बहाने दाखिल होती हैं और मौका मिलते ही सामान चोरी करके चंपत हो जाती हैं. वहीं पुलिस इन चोरों को काबू करने में नाकाम है.

कपड़ा दुकान में चोरी करती महिलाएं

By

Published : Aug 1, 2019, 5:07 PM IST

सोनीपत:महिला चोरों के आतंक से शहर के दुकानदार परेशान हैं. महिला चोरों का गिरोह सामान खरीदने के बहाने दुकान में दाखिल होता है और मौका मिलते ही सामान चुराकर भाग जाता हैं.

ताजा मामला सोनीपत के गांधी चौक स्थित एक ब्यूटिक शोरूम का है. जहां एक महिला ग्राहक अपना सूट सिलवाने के लिए कपड़ा बाहर से खरीदकर लाई थी. महिला ने अपने सूट का कपड़ा काउंटर पर रख दिया और अंदर वर्कशॉप में माप देने चली गयी. इतने देर में दो महिलाएं दुकान में आई और सूट का कपड़ा और एक महंगा सूट थैले में डाल चंपत हो गई.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

चोरी का अंदेशा होते ही दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी खंगाला तो मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचित किया. घटना के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने घटना को मामूली बता कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details