हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फेसबुक पर हुई दोस्ती पड़ी महंगी, महिला ने युवक का अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 20 लाख रुपये - सोनीपत क्राइम खबर

गोहाना के एक शख्स को फेसबुक पर दिल लगाना काफी महंगा पड़ गया. दरअसल एक महिला ने व्यक्ति से पहले दोस्ती की, फिर उसे मिलने बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसका अश्लील वीडियो बना डाला. जिसके बाद महिला और उसके साथियों ने व्यक्ति को ब्लैकमेल कर उससे 20 लाख रुपए की मांग की है.

gohana blackmail case
फेसबुक पर हुई दोस्ती पड़ी महंगी, महिला ने युवक का अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 20 लाख रुपये

By

Published : Jul 16, 2021, 5:53 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 6:50 PM IST

सोनीपत: गोहाना में एक व्यक्ति को ब्लैकमेल कर उससे 20 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है. ब्लैकमेलिंग का आरोप एक महिला पर लगा है जिसने बड़े ही शातिर तरीके से व्यक्ति को पहले फेसबुक पर दोस्त बनाया और फिर उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया. ये बरोदा थाने का है जहां विजय नाम के शख्स ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती इस महिला से हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई और फिर आरोपी महिला ने विजय से उसका फोन नंबर मांगा.

विजय ने बताया कि महिला ने अपना नाम जानवी बताया था और फोन नंबर लेने के बाद दोनों के बीच दोस्ती और गहरी हो गई. पीड़ित ने बताया कि धीरे-धीरे आरोपी महिला ने उसके परिवार की पूरी जानकारी ले ली. फिर एक दिन आरोपी महिला ने मिलने की जिद्द की तो विजय उससे मिलने चला गया. विजय ने बताया कि मिलने के कुछ देर बाद महिला उसे एक ढाबे पर ले गई जहां उसके दो दोस्त पहले से ही मौजूद थे. आरोपी महिला ने विजय की कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें:आत्महत्या से पहले व्यक्ति ने बनाई वीडियो, मौत के बाद परिजनों ने फोन चेक किया तो हुआ बड़ा खुलासा

तभी उसके दोस्तों ने उसकी वीडियो बनाली और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से उसका एटीएम लेकर 50 हजार रूपये निकाल लिए और 20 लाख रूपये और देने का दबाव बनाने लगे. पीड़ित ने बताया कि महिला के साथ आए दो युवकों का नाम आरिफ और राहुल था. उन्होंने पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी है. वहीं इस मामले में बरोदा थाना एसएचओ ने बताया कि हमने पीड़ित कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details