हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 के हटने से जम्मू-कश्मीर व लद्दाख का होगा विकास- रमेश कौशिक - सोनीपत समाचार

सोनीपत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश कौशिक ने अनुच्छेद 370 हटाया जाना जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की जनता के लिए अच्छा बताया है.

रमेश कौशिक, सांसद, सोनीपत, हरियाणा

By

Published : Aug 13, 2019, 10:35 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 12:00 AM IST

सोनीपत:सोनीपत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश कौशिक ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर बयान दिया है. रमेश कौशिक ने इसे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए सही बताया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर के विकास में सबसे बड़ी बाधा धारा 370 को खत्म कर विकास के नए द्वार खोले हैं.

सरकार के इस फैसले से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनके अधिकार मिलेंगे और योजनाओं का समान लाभ भी मिलेगा. वहीं उन्होंने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में कहा कि बीजेपी की हरियाणा में लहर है. बीजेपी इस बार 75 सीटों से ज्यादा पर जीत हासिल करेगी.

अनुच्छेद 370 के हटने से जम्मू-कश्मीर व लद्दाख का होगा विकास- रमेश कौशिक

ये भी पढ़ें- पानीपत में आधुनिकतम जेल बनकर तैयार, 'सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता'

गौरतलब है कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. बीजेपी सरकार ने अगस्त के पहले हफ्ते में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया.

इस फैसले को मोदी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा फैसला बताया जा रह है. वहीं राजनीतिक जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि इससे आने वाले चुनावों में बीजेपी को फायदा मिल सकता है.

Last Updated : Aug 14, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details