सोनीपत:हरियाणा में स्वच्छता अभियान कितना कारगर है इसका जीता जागता उदाहरण देखना है तो राई गांव में देखें. चारों तरफ सड़क पर फैला गंदा पानी स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी से सटे इस राई गांव का हरियाणा में एक अलग पहचान है. खेल जगत में बहुत से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देने वाला स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया इसी गांव में स्थित है. राजीव गांधी एजुकेशन सिटी और राई औद्योगिक क्षेत्र भी यहीं स्थापित है. राई विधानसभा का नाम इसी गांव के नाम पर रखा गया है. लेकिन इस गांव की बदतर हालत देखकर शायद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वच्छता अभियान का नारा यहां तक नहीं पहुंचा है.
इस गांव में बने तालाबों का गंदा पानी लोगों के लिए आफत बना हुआ है. तालाब का पानी सड़कों पर फैलने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. वहीं तालाब के गंदे पानी के कारण लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.