हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: राई गांव में तालाब का गंदा पानी बना लोगों के लिए आफत

सोनीपत के राई गांव का हरियाणा में एक अलग पहचान है. खेल जगत में बहुत से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देने वाला स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यहीं स्थित है. वहीं इस गांव में बने हुए तालाब का गंदा पानी लोगों के लिए आफत बना हुआ है. तालाब का पानी सड़कों पर फैलने के कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

राई गांव में तालाब का गंदा पानी बना लोगों के लिए आफत

By

Published : Sep 19, 2019, 10:50 PM IST

सोनीपत:हरियाणा में स्वच्छता अभियान कितना कारगर है इसका जीता जागता उदाहरण देखना है तो राई गांव में देखें. चारों तरफ सड़क पर फैला गंदा पानी स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी से सटे इस राई गांव का हरियाणा में एक अलग पहचान है. खेल जगत में बहुत से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देने वाला स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया इसी गांव में स्थित है. राजीव गांधी एजुकेशन सिटी और राई औद्योगिक क्षेत्र भी यहीं स्थापित है. राई विधानसभा का नाम इसी गांव के नाम पर रखा गया है. लेकिन इस गांव की बदतर हालत देखकर शायद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वच्छता अभियान का नारा यहां तक नहीं पहुंचा है.


इस गांव में बने तालाबों का गंदा पानी लोगों के लिए आफत बना हुआ है. तालाब का पानी सड़कों पर फैलने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. वहीं तालाब के गंदे पानी के कारण लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.

राई गांव में तालाब का गंदा पानी बना लोगों के लिए आफत

इसे भी पढ़ें: जल शक्ति अभियान: पर्यावरण और पानी बचाने की लिए पेड़-पौधे लगा रहे लोग

राई गांव के बीच में एक सरकारी स्कूल स्थित है. जहां बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं. लेकिन गांव में बने तालाब का गंदा पानी सड़कों पर फैला हुआ है. जिसके कारण बच्चों को स्कूल जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं इस गंदे पानी के कारण चारों तरफ बदबू फैली हुई है, जिसके कारण लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.

लोगों ने बताया कि उन्होंने प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन फिर भी अधिकारीयों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती. बच्चों ने बताया कि तालाब का गंदा पानी स्कूल के मुख्य द्वार तक पहुंच चुका है. जिसके कारण उन्हें स्कूल जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details