हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत के गांव अटेरना में गलियां बनवा कर नालियां बनवाना भूला प्रशासन, गलियों में भरा गंदा पानी - सोनीपत में ग्रामीणों का विरोध

सोनीपत जिले के गांव अटेरना में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्रशासन ने गांव में गलियां तो बनवा दी, लेकिन पानी के निकासी के लिये नालियां नहीं बनवाई. गंदे पानी की निकासी न होने से गलियां पानी से भरी हुई हैं. जिसके विरोध में ग्रामीणों (Protest in Sonipat) ने विरोध प्रदर्शन किया.

Protest in Sonipat
सोनीपत में ग्रामीणों का विरोध

By

Published : Sep 19, 2022, 11:43 AM IST

सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में लोग गलियों में गंदे पानी जमा (Water logging in Sonipat) होने से परेशान हैं. गांव अटेरना की मेन गली में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीण बहुत परेशान हैं. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर (villagers protest in Sonipat) नारेबाजी की. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द ही समस्या के समाधान की मांग की है. लोगों के विरोध को देखते हुए अधिकारियों ने भी जल्द समाधान की बात कही है.

यह तस्वीरें सोनीपत के गांव अटेरना (Aterna Village Sonipat) की हैं. आप देख सकते हैं कि गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीण कितने परेशान हैं. इसी गंदे पानी से गुजरकर लोग रोज अपने घरों में पहुंचते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वो इसकी शिकायत जिले के सभी बड़े अधिकारी से कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. यह गांव की मुख्य गली है जो उनके घरों और मंदिर तक जाती है.

ग्रामीणों का आरोप है कि जब गली का निर्माण करवाया गया तो पानी निकासी की व्यवस्था के लिए नालियों का निर्माण नहीं किया गया. जिसकी वजह से उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी आ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन हादसे भी हो रहे हैं, लेकिन कोई देखने तक नहीं आ रहा है. जब सरपंच से शिकायत की तो उसने भी यह कहकर बात टाल दी कि अब उसके हाथ में कुछ नहीं है.

ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव में हालात बहुत ज्यादा खराब हो चुके हैं. सफाई की व्यवस्था भी गांव में नहीं की गई है. सभी नालियां और नाले ओवरफ्लो चल रहे हैं. पंचायत विभाग राई के जेई कप्तान का कहना है कि लोगों ने मौके का सर्वे किया है. उच्च अधिकारियों के पास एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है. सफाई की व्यवस्था हो या पानी निकासी की व्यवस्था हो 15 दिन के अंदर ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.


इसे भी पढ़ें-नूंह में जलभराव की समस्या: ढाई साल से गंदे पानी के बीच रहने को मजबूर लोग, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details