सोनीपत: हरियाणा में मानसून सक्रिय हो गया है. गन्नौर में मानसून की शुरूआती बारिश ने प्रशासन के सभी दांवों की पोल खोल दी. हल्की बारिश के बाद पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. गन्नौर के इंडस्ट्रियल एरिया के फेस-1 और फेस-2 की सड़कें पानी से लबालब भर गई. जलभराव के चलते सड़कें तालाब में तब्दील हो गई.
बता दें कि इस बारिश के बाद सड़कों पर करीब डेढ़ फीट पानी जमा हो गया. इसके बाद आमजन को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद समस्या तब और बढ़ गई. जब फैक्ट्रियों से निकला केमिकल का गंदा पानी बरसात के पानी में मिल गया. गौरतलब है कि एचएसआईआईडीसी के अधिकारी ने जलभराव से निपटने के लिए पूरी तैयारियों का दावा किया था.
अधिकारियों की तरफ से दावा किया गया था कि बरसाती पानी के लिए अलग से सीवर लाइन बिछाई गई है. जिसके माध्यम से बरसात का पानी कुछ ही घंटों में निकल जाएगा, लेकिन रविवार को हुई बरसात ने उनके दावों को ही पानी-पानी कर दिया.