हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानी की समस्या से परेशान ग्रामीण, प्यास बुझाने के लिये दूर से लाना पड़ता है पानी - water problem

सोनीपत के गोहाना में मुडलाना गांव में ग्रामीण करीब पिछले एक महीने से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. आलम ये हैं कि ग्रामीणों को पानी के लिए पैदल चलकर जाना पड़ता है. पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने हेल्थ ऑफिसर से मिलकर पानी की समस्या दूर करने की मांग की है.

पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान

By

Published : May 29, 2019, 10:03 AM IST

सोनीपत: गोहाना के गांव मुडलाना के ग्रामीण पिछले एक महीने से पानी के संकट से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों को अपनी प्यास बुझाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है. आलम ये हैं कि ग्रामीण पानी के लिये तरस रहे हैं. इतना ही नहीं ग्रामीणों का कहना है कि उनके बच्चे कई दिनों से बिना नहाए स्कूल जाने को मजबूर है.

पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने गोहाना पब्लिक हेल्थ ऑफिस के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों से पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की. साथ ही साथ अधिकारियों को चेताया की अगर जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो रोड जाम करने में भी वो पीछे नहीं हटेंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

ग्रामीणों का कहना हैं कि इससे पहले भी वो पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों से बात कर चुके हैं. लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.गोहाना पब्लिक हेल्थ के अधिकारी डीएस दलाल ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि एक दो दिन में पानी की समस्या का हल हो जाएगा.

इस समय नहरों में पानी की सप्लाई कम होने की वजह से इस तरह की समस्या आ रही है. इसके लिए उच्च अधिकारियों से भी बोल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details